टेक कोलोनाइजेशन
टेक कोलोनाइजेशन (तकनीकि साम्राज्यवाद/उपनिवेशवाद )/डिजिटल कोलोनाइजेशन /मॉडर्न कोलोनाइजेशन पिछले २ हफ़्तों से कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ -साथ भारत -चीन सीमा विवाद सुर्ख़ियों में है। चीन के सपोर्ट के साथ नेपाल भी भारत को दुखी कर रहा है। और अब तो अम्फान चक्रवात ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। अभी हाल ही में टिकटोक बनाम यूट्यूब विवाद भी चर्चा में रहा। ये तो समाचारों की बात हुई। आज मेरा विषय तकनीकि साम्राज्यवाद है। तो इस बारे में ही बात करेंगे और आपको बहुत कुछ रोचक तथ्य जानने को मिलेगा। इसलिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए। वादा करती हूँ आपको निराश नहीं करुँगी। ...