mensturation and sanitary napkins ...lets talk about period...and safe healthcare for women in our country
"women are born with pain build in". ....
ये लाइन मैंने एक पॉडकास्ट में सुना था तब से ये मेरे मन में घर कर गयी है।पुबर्टी ,पीरियड का दर्द ,चाइल्ड बर्थ का दर्द ,एबॉर्शन का दर्द ,pcos और मेनोपोज़। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक साला ये दर्द कभी ख़तम ही नहीं होता। उपाय है ,मेडिसिन है और तो और भारतीय महिलाओं की हेल्थ और सेफ्टी के लिए कई कानून भी हैं। थ्योरी में सबकुछ एकदम फर्स्टक्लास है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।
अनमैरिड हो और gynac के पास जाओ तो सबसे पहले वो जज करते हैं। शादी के बाद सब ठीक हो जायेगा जैसे दकियानूसी और सेंसलेस बात करते हैं। अनवांटेड प्रेग्नन्सी की बात आये तो सब बैठ के गॉसिप करते हैं। अगर सेक्सुअली एक्टिव हो का आंसर हां हुआ तो जज करने में कोई कमी नहीं रखते।
DO I NOT DESERVE DIGNITY WHEN I AM SEEKING HEALTHCARE?
2022 ख़तम हो रहा है और हम अभी भी 1922 कि मानसिकता को झेल रहे हैं। क्या आपके मोरल वैल्यू मेरे फिजिकल ,मेन्टल और सेक्सुअल हेल्थ से ज्यादा महत्वपूर्ण है ?क्या आपकी ओपिनियन मेरी जिंदगी से ज्यादा मैटर करती है? I DONT THINK SO ....ISLIYE JOIN ME #PASS THE PIN ताकि हमें और हमसे भी छोटी लड़कियों को अपने हेल्थ का खयाल रखने के लिए शेम न किया जाय। क्यूंकि मेरी बॉडी है और मेरा ओपिनियन मैटर करता है किसी और का नहीं।
'EVERYONE DESERVE TO FEEL SAFE WHILE SEEKING MEDICAL HELP .I dont mean to target doctor's specifically,but these are the reason why women are scared to seek medical opinions.DIGNITY in healthcare is something that should be freely available . and that change will come about when we as a society stop policing women's bodies .its not only the doctor's responsibility but our duty to normalise safe healthcare for women in our country ..#PASS THE PIN
"परसो ही इकनोमिक टाइम्स में एक आर्टिकल पढ़ा मैंने और टॉपिक था एक स्टडी में पाया गया है कि पीरियड के दौरान सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली सेनेटरी पैड्स अब महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्यूंकि सेनेटरी पैड्स को बनाने के लिए खतरनाक रसायनो का प्रयोग होता है और ये रसायन ह्रदय रोग ,मधुमेह ,कैंसर जैसे रोग के लिए जिम्मेदार हैं। इन सेनेटरी पैड्स में phthalates और VOCs (वोलेटाइल आर्गेनिक कंपाउंड ) की उच्च मात्रा पायी गयी है। phthalates के संपर्क में अन्तः स्त्रावी व्यवधान ,ह्रदय और जन्म प्रणाली पर प्रभाव ,मधुमेह ,कैंसर ,जन्मदोष संबंधी समस्या हो सकती है एवं VOCs के संपर्क में आने से मस्तिष्क की दुर्बलता ,अतिसंवेदनशीलता और जनन प्रणाली के कार्य का खतरा बढ़ जाता है।"
Thank u so much for sharing all this wonderful information. This is commendable! Keep it up 👏👍
जवाब देंहटाएंThankyou
हटाएंIt's good to share this important information...
जवाब देंहटाएंThankyou
हटाएंबहुत अच्छा!
जवाब देंहटाएंऔर लोगों को भी जागरूक करने के लिए इसे शेयर करना जरूरी है👍
Thankyou
हटाएंसंवेदनशील मुद्दे पर लिखने के लिए धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंThankyou
जवाब देंहटाएंwriting in such a important aspect of our society is really good.... Keep it up🥰
जवाब देंहटाएंThankyou
हटाएं